गुरुवार, 30 मई 2019

पुनर्नवादि गुग्गुल / Punarnavadi Guggulu Benefits


पुनर्नवादि गुग्गुल के सेवन से त्वगदोष, शोथोदर, पांडु (Anaemia), कफप्रकोप तथा ऊर्ध्वजत्रुगत कफज रोग नष्ट होते है। यह पुनर्नवादि गुग्गुल मूत्रल, सहज रेचक, शोथनाशक (सूजन का नाश करनेवाला), कफ-पित्त-वात नाशक, रक्तशोधक, श्लैष्मकला शोथ, कफ, विष और क्षार संचय नाशक तथा कफज पांडु, स्थौल्य, वृक्क सन्यास जन्य शोथ (सूजन), ह्रदयजन्य शोथ, यकृत विकार (Liver Disorder) जन्य शोथ तथा वृक्क और यकृत विकारों को शांत करता है।

मात्रा: 2-2 गोली सुबह-शाम।

घटक द्रव्य तथा निर्माण विधि (Punarnavadi Guggulu Ingredients): पुनर्नवा, देवदारू, हरड़े और गिलोय का चूर्ण 1-1 भाग तथा शुद्ध गुग्गुल सबके बराबर लेकर सबको एकत्र करें तथा थोड़ा सा एरंड तेल डालकर कुटें और तैयार हो जाने पर 4-4 रत्ती की गोलियां बनालें।

Ref: भै. र. (भैषज्य रत्नावली), भा. भै. र. (भारत भैषज्य रत्नाकर 4013)

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: