सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

नियो टेबलेट के फायदे / Neo Tablet Benefits


नियो टेबलेट वीर्यपात, स्वप्नदोष, पेशियों की सिकुड़न, कमर दर्द, थकावट, स्नायुदौर्बल्य, महिलाओं में पीठ के निचले हिस्से में दर्द, पौरुष ग्रंथि में वृद्धि, हथेली व तालुवों में अधिक पसीना आना तथा बाल्यावस्था में बिस्तर गीला करना आदि में अत्यंत उपयोगी है। बचपन की कमजोरियों को ठीक करती है, स्नायुमण्डल को नई जिंदगी देती है और आत्मविश्वास को बढ़ाती है।

महिलाओं में यदि कमर का दर्द, श्वेतप्रदर से न हों – लेकिन कई बार प्रसूतिया होने से, या गीली जगह में काम करने से, या प्रसूति के बाद योग्य देखभाल न की जाने से – हो तो उत्कृष्ट उपाय है।

वृद्धावस्था में साधारण तौर से होने वाला हाथ पैरों का या कमर का दर्द व कमजोरी मेहसूस करना इत्यादि – के ऊपर विशेष लाभदायक।

घटक द्रव्य (Neo Tablet Composition): प्रति 256 mg

शुद्ध हिंगुल – 15 mg
ज्येष्ठि मध – 15 mg
शुद्ध तिन्दुक – 5 mg
शुद्ध कौंजबीज – 19 mg
शतावरी – 72 mg
भावना: गंगेरन, हरडे का क्वाथ और प्याज का रस।

मात्रा: वयस्कों को 2 टिकिया दिन में 3 बार बच्चो को 1 टिकिया दिन में 3 बार। यदि पेट में कीडे है या कब्ज रहता है तो उसको पहले ठीक करें – बाद में नियो टेबलेट का सेवन कराया जाय।

Neo Tablet is manufactured by Charak Pharma.

Read more:



Previous Post
Next Post

2 टिप्‍पणियां: