मंगलवार, 19 मार्च 2019

षडबिंदु तेल के फायदे / Shadbindu Oil Benefits


षडबिंदु तेल के नस्य से सब प्रकार के शिरोरोग (Diseases of the Head) का शीघ्र नाश होता है, और बाल गिरना, दांत हिलना, प्रतिश्याय (सालेखम), नाक में सूजन आदि दोष दूर होकर दृष्टि गरुड समान तीव्र होती है, एवं पलित रोग (बालों का सफेद होना) दूर होकर बाल काले हो जाते है। 

मात्रा: 3 से 6 बूंद तक नाक में दाल सकते है। इसको नाक में डालने से किसी-किसी को थोड़ी देर तक नाक में जलन होती है और छींके आती है।   

घटक द्रव्य (Shadbindu Oil Ingrideints): अरंडी की जड़, तगर, सोवा, जीवंती (डोडी), रास्ना, सैंधा नमक, भांगरा, वायविडंग, मुलहठी, सौंठ, काले तिल का तेल और बकरी का दूध।

Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी: