शुक्रवार, 25 मई 2018

एरंड पाक / वातव्याधि नाशक / Erand Pak / Paralysis and Rheumatism


एरंड पाक वातव्याधि (Vata Disorder), शूल (Pain), शोथ (Swelling), अंडवृद्धि (Hydrocele), उदररोग (Abdominal diseases), बद्धकोष्ठ (Constipation), अफरा (Flatulence), गुल्म (Tumour), आमवात (Rheumatism), कटिग्रह (Lower back pain), हिक्का (Hiccup), श्वास (Dyspnoea or Difficulties of Breathing), कास (Cough), पक्षघात (Paralysis), पागुल्य (Madness), अर्दित (Facial Paralysis) और वातरोग, अश्मरी (Stone) और अर्श (Piles) रोग आदिको दूरकर बल, वीर्य और कांतिकी वृद्धि करता है तथा अग्निको प्रदीप्त करता है।

एरंड पाक की मात्रा: 4 से 8 तोले (1 तोला = 11.6638 ग्राम) सुबह खाकर उपरसे दूध पीवे।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: