बुधवार, 18 अप्रैल 2018

विदार्यादि चूर्ण के फायदे / Benefits of Vidaryadi Churna


बनावट: विदारीकंद, सफेद मुसली, सालबपंजा, असगंध, बड़े गोखरू, अकरकरा, ये 6 औषधियाँ समभाग मिला कूटकर कपड़छान चूर्ण करें।

उपयोग: यह चूर्ण वीर्यवर्धक और कामोत्तेजक है। स्तंभनशक्तिमें भी वृद्धि होती है। वात, कफ प्रकृति और मेदवाले मनुष्योंके लिये यह हितकारक है।

मात्रा: 3-3 माशे (1 माशा = .97 ग्राम) प्रातः काल और रात्रिको समान शक्कर और गरम गोदुग्धके साथ।

Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी: