रविवार, 11 अगस्त 2019

शुक्र स्तंभन वटी के फायदे / Sukra Stambhan Vati Benefits


शुक्र स्तंभन वटी (Sukra Stambhan Vati) शुक्र का पतलापन और नपुंसकता को दूर करती है। शुक्र का स्तंभन अधिक समय होता है। अति स्त्रीसेवन या अति हस्त मैथुन के योगसे नपुंसकता आई हो या शीघ्रपतन हो जाता हो तो इस वटी के सेवन से नपुंसकता और शीघ्रपतन दूर हो जाता है और संभोग का आनंद मिलता है। अतिसार और प्रवाहिका में भी इससे लाभ पहुंचता है। यह निद्रा भी ला देती है। याद रखे इस वटी मे अफीम है, इसका सेवन अधिक समय तक नहीं करना चाहिये, समस्या दूर होने पर इसका उपयोग बंद करदे। अफीम वाली किसी भी औषधि का लंबे समय तक सेवन करने से प्रकृति औषधिवश हो जाती है।

मात्रा: 1-1 गोली रोज शामको दूधके साथ लेवें।

शुक्रस्तंभन वटी घटक द्रव्य (Shukra Stambhan Vati Ingredients): लौंग, जायपत्री, दालचीनी, अकरकरा, समंदरशोष के बीज और शुद्ध अफीम सब 1-1 तोला; मिश्री 6 तोला और शहद।

Ref: आर्यभिषक

Sukra Stambhan Vati is aphrodisiac. It strengthens semen and libido. Sukra Stambhan Vati is also useful for impotency.

Read more:




Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: