शनिवार, 10 अगस्त 2019

अश्वगंधा पाक के फायदे / Ashwagandha Pak Benefits


अश्वगंधा पाक (Ashwagandha Pak) अत्यंत बल्य और पौष्टिक है। इसके सेवन से शुक्र की कमी, शुक्र की निर्बलता आदि दूर होकर शुक्र की वृद्धि होती है और शरीर पुष्ट बनता है। अश्वगंधा पाक वात रोग का नाश करता है और अग्नि को प्रदीप्त करता है। इसके सेवन से अजीर्ण-ज्वर (अजीर्ण की वजह से होने वाला बुखार), गुल्म (Abdominal Lump), पेसाब के साथ वीर्य का जाना और वात-कफ जनित रोगो का नाश होता है। यह पाक पुष्टि देने वाला, शरीर की कांति को बढ़ाने वाला, शुक्र की वृद्धि करने वाला, अग्नि को प्रदीप्त करने वाला और मन को प्रसन्नता देने वाला है।

शास्त्रोक्ति है कि अश्वगंधा पाक (Ashwagandha Pak) का 1 मास तक प्रयोग करने से वृद्ध भी युवान बन सकता है। मंदाग्नि के लिये यह बहुत ही हितकर है, यह अश्वगंधा पाक शक्ति उत्पन्न करने वाला तथा बालकों के शरीर को बढ़ाने वाला है। इसके सेवन से स्त्रीयां पुष्ट होती है और प्रसव काल में यदि उनको इसका सेवन कराया जाय तो स्तन्य की वृद्धि होती है। जबतक स्तन्य न बढ़े तबतक दूध के साथ इसका सेवन करना चाहिये। क्षीण (दुबले), अल्पवीर्य और मंदाग्निवालों के लिये यह हितकर है। यह सर्व व्याधिनाशक पाक है। 

मात्रा: 1 से 2.5 तोले सुबह-शाम दूध या जल के साथ। (1 तोला=11.66 ग्राम)

अश्वगंधा पाक घटक द्रव्य (Ashwagandha Pak Ingredients): अश्वगंधा का चूर्ण 40 तोला, सोंठ का चूर्ण 25 तोला, पीपल का चूर्ण 12.5 तोला, काली मिर्च का चूर्ण 5 तोला, दालचीनी, इलायची, तेजपात और लौंग प्रत्येक का 5-5 तोला सूक्ष्म चूर्ण। भैंस का दूध 6.25 सेर, शहद 3 सेर 10 तोला, घी 1 सेर 45 तोला, खांड 50 तोला; चतुर्जात (दालचीनी, तेजपात, नागकेशर, इलायची) का चूर्ण 2 तोला; पिपलामूल, जीरा, गिलोय, लौंग, तगर, जायफल, खस, सुगंधबाला, सफेद चंदन, वनतुलसी, चीता और शतावर प्रत्येक द्रव्य 0.5 तोला।

Ref: योगचिंतामणि

Ashwagandha Pak is aphrodisiac and nutritious. It cures cough, musculoskeletal disorder, low sperm count and general debility. Ashwagandha Pak is best for weight gain, nutrition and digestion.

Read more:




Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: