बुधवार, 21 अगस्त 2019

अमीरी जीवन के फायदे / Amiri Jivan Benefits


अमीरी जीवन (Amiri Jivan) के सेवन से खांसी, श्वास, उरःक्षत (छाती का मांस फटना), क्षय (Tuberculosis), ह्रदय रोग, प्रमेह, वीर्यदोष आदि का नाश होता है तथा स्मरण शक्ति, कांति और मेघा (बुद्धि) की वृद्धि होती है। यह अमीरी जीवन च्यवनप्राश रसायन और वाजीकरण है।

इसको अमीरी जीवन, अमीरी जीवन अवलेह और अमीरी जीवन च्यवनप्राश भी कहा जाता है। च्यवनप्राश प्रसिद्ध रसायन अवलेह है। शरीर में नवता उत्पन्न करने के लिये च्यवनप्राश का उपयोग उत्तम है। आधुनिक शरीर च्यवन ऋषि (च्यवन ऋषि ने च्यवनप्राश का आविष्कार किया था) पुराने शरीर से भी यौवन में ही अधिक क्षीण (दुबले) होते है, अतः उनकी अधिक क्षीणता का नाश करने के लिये च्यवनप्राश अवलेह में अन्य रसायन और वाजीकरण द्रव्यों का मिश्रण करके तैयार किया हुआ अमीरी जीवन वर्तमान क्षीण कायावालों के लिये पोषक, वाजीकरण और रसायन है। इसके सेवन से सभी प्रकार के मानसिक और शारीरिक व्याधियों से छुटकारा प्राप्त होता है।

मात्रा: 10-10 ग्राम सुबह-शाम चाटने के बाद ऊपर दूध पीवे।

अमीरीर जीवन घटक द्रव्य (Amiri Jivan Ingredients): च्यवनप्राश में रससिंदूर, अभ्रक भस्म, केशर, वंग भस्म, शालम मूसली, अकरकरा, वंशलोचन, विदारीकंद, अश्वगंधा, शतावरी आदि अनेक द्रव्य मिलाकर अमीरी जीवन तैयार किया जाता है।

Amiri Jivan is an ayurvedic tonic. It is useful in general debility, cough, asthma, tuberculosis, heart diseases and semen problem. Amiri Jivan Chyawanprash supports health, body growth and memory power.

Read more:




Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: