शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

मंजिष्ठादि चूर्ण के फायदे / Manjishtadi Churna Benefits


मंजिष्ठादि चूर्ण (Manjishtadi Churna) पेट के विकार और रक्त में रहे हुए विष (Toxin) को नष्ट करता है; जिससे रक्तविकार (खून की खराबी), पामा, त्वचा रोग और कब्ज दूर होते है। भोजन हल्का पथ्य लेवें। अति खट्टे, अति नमकीन और अति चरपरे पदार्थो का सेवन न करें। शक्कर वाले मधुर पदार्थ भी कम लें।

मात्रा: 4 से 6 ग्राम रात्रि को सोने के समय निवाये (न अधिक ठंडा न गरम) जल से।

मंजिष्ठादि चूर्ण बनाने की विधि (Manjishtadi Churna Ingredients): मजीठ, गुलाब के फूल और निसोत 2.5-2.5 तोले, सनाय 10 तोले और मिश्री 40 तोले मिलाकर बारीक चूर्ण करें।

Ref: वै. चि. सा. (वैध चिकित्सा सार)

Manjishtadi Churna is useful in blood disorder, skin diseases and constipation.

Read more:




Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: