रविवार, 21 जुलाई 2019

कामेश्वर मोदक के फायदे / Kameshwar Modak Benefits


कामेश्वर मोदक (Kameshwar Modak) कामी पुरुषों के सेवन करने योग्य, स्तंभक, वाजीकरण, सुखदायक, कामिनी विद्रावक, पौष्टिक, क्षत और क्षय नाशक, कास (खांसी), श्वास, घोर अतिसार नाशक, कामाग्नि संदीपक, बवासीर, ग्रहणी और कफनाशक है। एवं इसके सेवन से अकाल मृत्यु और पलित (बाल सफेद होना) आदि रोग नष्ट होते है। यह कामेश्वर मोदक सब के लिये हितकारी है। और वृद्धो के लिये कामोत्तेजक है। यह राजाओं के सेवन करने योग्य औषध है। अन्य ग्रंथो में इसका नाम “महा कामेश्वर” लिखा है।

मात्रा: 1 से 4 गोली दूध और मिश्री के साथ। सुबह-शाम।

कामेश्वर मोदक घटक द्रव्य और निर्माण विधि (Kameshwar Modak Ingredients): अभ्रक की उत्तम भस्म, कायफल, कूठ, असगंध, गिलोय, मेथी, मोचरस, विदारीकंद, मूसली, गोखरू, तालमखाना, केले की मूसली, शतावर, अजमोद, जटामांसी, तिल, धनिया, कपूर कचरी, गंगेरन, कपूर, मैनफल, जायफल, सैंधा नमक, भारंगी, काकड़ासिंगी, त्रिकटु, जीरा, काला जीरा, चीता, दालचीनी, इलायची, तेजपात, नागकेशर, पुनर्नवा, गजपीपल, द्राक्ष, कपूर कचरी, सुगंधबाला, सेमल की मूसली, त्रिफला और कौंच के बीज। प्रत्येक द्रव्य समान भाग लें। शुद्ध भांग सबके बराबर और खांड सब से दुगनी लें। खांड की चासनी करके उसमें सब चीजों का मिश्रित चूर्ण मिलावें और जब यह मिश्रण ठंडा हो जाय तो उसमें घी और मधु मिलाकर 4-4 रत्ती (1 रत्ती=121.5 mg) की गोलियां बनालें। घी और मधु विषम मात्रा में लें।

Ref: भैषज्य रत्नावली

Kameshwar Modak is aphrodisiac. It is nutritious, cures cough, asthma and piles. It delays old age.

Read more:




Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: