रविवार, 2 जून 2019

धातु पुष्टि चूर्ण के फायदे / Dhatu Pusti Churna Benefits


धातु पुष्टि चूर्ण धातु वर्धक और पौष्टिक है। इसके सेवन से वीर्य की वृद्धि होती है, शरीर पुष्टि होता है, क्षीणता, वीर्य हीनता, प्रमेह आदि रोगों का नाश होता है।

मात्रा: 3 से 6 ग्राम तक दूध के साथ।

धातु पुष्टि चूर्ण घटक द्रव्य और निर्माण विधि (Dhatu Pusti Churna Ingrediets): शतावर, गोखरू, बीजबंद, वंशलोचन, कबाबचीनी, चोपचीनी, कौच के बीज, सफेद मूसली, शाहमूसली, सौंठ, कालीमिर्च, पीपल, शालममिश्री और विदारी कंद, इन 14 द्रव्यों का सूक्ष्म चूर्ण 1-1 तोला, निसोत का चूर्ण 6 तोला और चूर्णित मिश्री 20 तोला लेकर सबको एकत्रित खरल करे और प्रयोगार्थ सुरक्षित रखे।



Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: