बुधवार, 19 जून 2019

आमला तेल के फायदे / Amla Oil Benefits


आमला तेल (Amla Oil) बालों को लंबा करने, मस्तिष्क को शीतल, शांत और आनंदित रखने और मन को प्रसन्न रखने के लिए यह तेल वितवाह है। बालों पर और खोपड़ी पर इसको घिसने से जू का नाश होता है, शिर पर उत्पन्न हुई फुंसी, व्रण और खुजली नष्ट होती है तथा मस्तिष्क शूल (शिर दर्द), मस्तिष्क दाह, मूर्च्छा, भ्रम (चक्कर), अनिद्रा आदि रोगो का नाश होता है।

आमला: शुष्क, तिक्त, अम्ल, कटु, मधुर, केश्य (बालों को हितकर) और भग्नसंधानक है।

उशीर: शीतल, दाह हर (जलन का नाश करनेवाला), श्रम हर (थकान दूर करने वाला), पित्तज्वर नाशक और सुगंधवर्धक है।

अन्य द्रव्य गंधवाहक, केश्य, मस्तिष्क पोशक, दाहनाशक और चक्षुप्रसादक है।

घटक द्रव्य और निर्माण विधि (Amla Oil Ingredients):

शुद्ध तिल तेल – 10 सेर।
क्वाथ द्रव्य:
आंवला – 5 सेर
खस – 1 सेर
सुगंधबाला – 1 सेर
नागरमोथा – 1 सेर
सफेद चन्दन – 1 सेर
जटामांसी – 1 सेर
क्वाथ बनाने के लिए जल – 160 सेर

कल्क द्रव्य: (आर्द्र औषध को शीला पर पीस देवे अथवा शुष्क औषध को जल देकर अच्छी तरह पीस देवे तो उसे कल्क कहते है)
आंवला – 0꠱꠰ सेर
खस – 12 तोले
सुगंधवाला – 12 तोले
नागरमोथा – 12 तोले
सफेद चन्दन – 12 तोले
जटामांसी – 12 तोले

क्वाथ द्रव्यों को जल में मिलाकर उबाले। जब उबलते जलीयांश पाव भाग (40 सेर) रह जाय तब उसे उतार कर छान लें।
इस क्वाथ में तेल मिलाकर पुनः कढ़ाई में भरकर मंदाग्नि पर चढ़ाएं तथा कल्क द्रव्यों को पानी के साथ घोटकर इसमें डालदें और तेल अवशेष पर्यंत इसे गरम करें। जलीयांश नष्ट होने पर तेल को उतारकर छान लें। तेल को ठंडा होने पर छाने और फिर शीशियों में भरकर रखलें।

Amla oil strengthens the hair, elongates it, cools the brain and is useful for peace of mind. It also cures headache, irritation in the head, dizziness and sleeplessness.

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: