मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

शुंठी खंड के फायदे / Shunthi Khanda Benefits


शुंठी खंड अम्लपित्त, शूल, ह्रदयरोग, उल्टी और आमवात (Rheumatism) को दूर करता है।

मात्रा: 6 से 12 ग्राम।

शुंठी खंड बनाने की विधि (Shunthi Khanda Ingredients): सोंठ का चूर्ण 16 तोले (1 तोला = 11.66 ग्राम), खांड 64 तोला और घी 64 तोला लेकर 3 सेर  16 तोला दूध में पकावे ((1 सेर = 80 तोला))। गाढ़ा होने पर आंवला, धनियाँ, नागरमोथा, जीरा, पीपर, वंशलोचन, दालचीनी, इलायची, तेजपात, कालाजीरा और हरड़ प्रत्येक के चूर्ण 6 माशा (1 माशा = 0.97 ग्राम) तथा कालीमिर्च और नागकेशर के चूर्ण 4.5-4.5 माशा मिलाकर उतार लेवे। उसके बाद ठंडा हो जाने पर 12 तोला मधु मिलावे। रोगी का बलाबल देखकर मात्रा की व्यवस्था करनी चाहिये।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: