बुधवार, 10 अप्रैल 2019

हेमनाथ रस के फायदे / Hemnath Ras Benefits


हेमनाथ रस दारुण बहूमूत्र, सब प्रकार के प्रमेह, मधुमेह (Diabetes), सोमरोग, क्षय (TB), उरःक्षत (छाती का मांस फटना), स्वप्नदोष, खांसी और संग्रहणी आदि को दूर करता है।

सूचना: निर्बल अंत्र (Intestine) वालों को अफीम के कारण कब्ज हो जाता है। इस लिये औषध की मात्रा प्रकृति का विचार करके देनी चाहिये।

मात्रा: 1 से 2 रत्ती (125 से 250 mg) दूध-मिश्री या धात्रीधृत के साथ।
घटक द्रव्य (Hemnath Ras Ingredients): शुद्ध पारद, शुद्ध आवलसार गंधक, सुवर्ण भस्म, सुवर्णमक्षिक भस्म, लोह भस्म, कपूर, प्रवाल भस्म और वंग भस्म। भावना: अफीम, गूलर का रस।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: