सोमवार, 11 मार्च 2019

त्रिफला गुग्गुल के फायदे / Triphala Guggulu Benefits


त्रिफला गुग्गुल मोटापे को कम करने के लिये आयुर्वेद का उत्तम योग है। बहुत से अभ्यास से पता चला है कि यह चरबी को कम करने और रक्तवसा (Cholesterol)  को कम करने में प्रभावशाली है। इसमें त्रिफला और गुग्गुल दोनों का एक साथ प्रभाव होता है; और किसी स्वतंत्र औषधि की सापेक्ष दोनों औषधि का बहुत ज्यादा प्रभाव होता है। यह त्रिफला गुग्गुल चयापचय (Metabolism) को सुधरता है और इससे भी ज्यादा शरीर पर अपना प्रभाव दिखाता है। यह Metabolism की किसी भी प्रकार की समस्या में बहुत ही उपयोगी है और गठिया (Arthritis) पर भी उत्तम उपयोगी है। यह विषनाशक (जहर का नाश करनेवाला) भी है। इसका उपयोग कम से कम तीन मास तक करना चाहिये, क्योंकि यह धीरे-धीरे Metabolism पर अपना असर दिखाता है। मोटापे के साथ-साथ यह अर्श (बवासीर), सूजन और भगंदर जैसे रोगों को भी शमन करता है। Ref: (प्रेक्टिकल आयुर्वेदा से)

शास्त्रोक्त गुणधर्म: त्रिफला गुग्गुल के सेवन से भगंदर, गुल्म (Abdominal Lump), सूजन और बवासीर नष्ट होते है। यह औषध अंत्र (Intestine) शोधक, वातानुलोमक और जन्तुध्न है। इसके सेवन से वात द्वारा उत्पन्न हुए अंत्र के विकार तथा – गुल्म, सूजन, बवासीर, आमसंग्रह और अंत्र में दूषित श्लेष्मकलाओ के विकार द्वारा उत्पन्न हुआ कोथ नष्ट होता है।

घटक द्रव्य: त्रिफला चूर्ण 3 पल (15 तोले), पीपल चूर्ण 1 पल और गुग्गुल 5 पल लेकर एकत्र कूटकर 4-4 रत्ती की गोलियां बनले।

Ref: भा. भै. र. (भारत भैषज्य रत्नाकर 2423), शा. ध. (शार्गंधर संहिता), यो. ची. म. (योग चिंतामणि)   

मात्रा: 2-2 गोली सुबह-शाम।  

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: