रविवार, 24 फ़रवरी 2019

शृंग्यादि चूर्ण के फायदे / Shringyadi Churna Benefits


शृंग्यादि चूर्ण बलकों की छाती में कफ जमना, कफयुक्त कास (खांसी), कब्ज, दांत निकलने के समय की पीड़ा, पसली रोग (Broncho Pneumonea), हरे, पीले दस्त और बुखार आदि रोगों को दूर करता है। बच्चों के लिये बड़ा लाभदायक है। वैसे बड़ो के लिये भी हिक्का, श्वास, कास, अरुचि, जुकाम आदि में अति उपयोगी है।

घटक द्रव्य: काकड़ासींगी, अतीस, नागरमोथा, सौंठ, कालीमिर्च, पीपल, हरड़, बहेड़ा, आंवला, बड़ी कटेली, पुष्करमूल, समुद्र नमक, काला नमक, सैंधा नमक, बीड नमक और जवाखार।

मात्रा: बलकों को 125 mg से 375 mg दिन में 3 बार गरम जल या शहद के साथ। बड़े मनुष्यों को 1 से 3 ग्राम दें।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: