शनिवार, 26 जनवरी 2019

इतरीफल मुलय्यन के फायदे / Itrifal Mulayyan Benefits


इतरीफल मुलय्यन के सेवन से मस्तिष्क मे उष्णता; चक्कर आना, नेत्रों (आंखो)की कमजोरी, मोतियाबिन्दु की वृद्धि, कफवृद्धि, कानमे शब्द होना (कान मे आवाजे आना), बहरापन, मलावरोध (कब्ज), दाह (Irritation) आदि दूर होते है। यह अवलेह खास आँख और मगज के पुराने रोगोंमे प्रयुक्त होता है।

मात्रा: 3 से 6 माशे (3 से 6 ग्राम) दिनमे दो बार ले।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: