मंगलवार, 1 जनवरी 2019

कांचनार गुग्गुल के फायदे | Benefits of Kanchanar Guggulu


कांचनार गुग्गुल कंठमाला (Scrofula, Goitre), अपची, अर्बुद (रसौली, Tumour), कर्कस्फोट (Cancer), ग्रंथि, व्रण (घाव), गुल्म (Tumour), कुष्ठ (Skin Diseases) और भगंदर आदि उग्र रोगों में अति लाभदायक है। औषधि 3-4 मास सेवन करने से ये सब रोग समूल नष्ट हो जाते है।

कांचनार गुग्गुल घटक द्रव्य: कांचनार की छाल, शुद्ध गुग्गुलु, त्रिफला, त्रिकटु, वरना की छाल, इलायची, दालचीनी और तेजपाल।

मात्रा: 2 से 3 गोली तक त्रिफला के क्वाथ के साथ देवें।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: