सोमवार, 28 जनवरी 2019

दशन संस्कार चूर्ण के फायदे / Benefits of Dashan Sanskar Churna


दशन संस्कार चूर्ण मसूड़ों का फूलना, खून का बहना, दांतों का हिलना इत्यादि दांतों के रोगों को दूर करता है। नित्य प्रति मलने वाले दंत रोग से पीड़ित नहीं होते; दांत उज्वल हो जाते है। मुख सुगंधित रहता है। दांत मजबूत रहते है।

उपयोग: दांतों से मलकर कुल्ला कर लेना चाहिये। यदि दांतों में दर्द हो तब सरसों के तेल के साथ मालिश कर गरम जल से कुल्ला करना चाहिये। मसूड़े फूले हो, मुख में छाले हों, तब गरम पानी में डाल कर कुल्ला करने चाहिये।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: