गुरुवार, 17 मई 2018

सर्वज्वरहरी गुटिका / बुखार के लिये उत्तम / Benefits of Sarvajwarhari Gutika


इस वटीके सेवनसे सब प्रकारके नये और पुराने बुखार दूर होते है। इस वटीके सेवनमे चढ़े या उतरे हुये ज्वरका भी विचार करनेकी जरूरत नहीं है। यह बालक, युवा, वृद्ध सबको निर्भयतापूर्वक दीजाती है। इस वटिकों चढ़े हुये बुखारमे देनेसे उदरका शोधनकर बुखारको धीरे-धीरे कम कराती है, और बुखार आनेके पहले देनेसे बुखारको रोक देती है, आने नहीं देती। यह वटी कोष्टबद्धता (Constipation), पित्तवृद्धि, दाह (Irritation), जुकाम और खांसी आदिको भी दूर करती है।

मात्रा: 1 से 3 गोली तक दिनमे दो बार शर्बत बनफशा या जलके साथ देवे।

Sarvajwarhari Gutika is useful in new and old (long term fever). It cures all types of fever. This is the best fever medicine because it can be given to child, young and old aged people. It is also useful in constipation, irritation, coryza and cough.

Doses: 1 to 3 tablets a day.

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: