शुक्रवार, 4 मई 2018

सालम पाक के फायदे | अत्यंत वीर्यवर्धक और पौष्टिक | Benefits of Salam Pak


सालम पाक (Salam Pak) अत्यंत वीर्यवर्धक और पौष्टिक है। अंडकोषकी नसोंके दोषसे वीर्यके पतलापन, नपुंसकता, शारीरिक निर्बलता, मस्तिस्ककी निर्बलता, अधिक निंद्रा, आलस्य और मंदाग्नि आदि सब दोषोंको दूर करता है।

क्षीण शुक्रवालों (दुबले मनुस्यों)के लिए यदि भस्म मिलाना हो, तो रससिंदूर 1 तोला, सुवर्ण भस्म 1 तोला, अभ्रक भस्म 2 तोले और वंग भस्म 2 तोले मिला लेनेसे पाक विशेष लाभदायक बनता है। भस्म मिलानेपर पाककी मात्रा कम लेनी चाहिये। शीतकालमे सेवन करनेसे विशेष लाभ पहुंचता है।

प्रतिवर्ष जाड़े के दिनों में चालीस दिनों तक एक लड्डू सवेरे और एक लड्डू शाम को खाकर ऊपर से मिश्री मिला दूध पी लेना चाहिये। इस सालम पाक के सेवन से मनुष्य की कामशक्ति, मेघाशक्ति, जीवनीशक्ति तथा रोगनिवारक शक्ति (Immunity Power) एक वर्ष तक सुरक्षित रहती है। स्त्रियों के साथ रमण करने से, दिमागी मेहनत करने से तथा दूसरे परिश्रम से मनुष्य की जो शक्तियाँ खर्च होती है वे इसके सेवन से कई अंशो में पुनः प्राप्त हो जाती है। इसके सेवन से मनुष्य के रक्त में रोगों से मुकाबिला करनेवाले तत्व बढ़ जाते है, जिससे किसी भी रोग का हमला उस पर कठिनाई से होता है। बहुत उत्तम योग है। 

सालम पाक बनाने का तरीका: सालम पंजा 40 तोले (1 तोला =11.66 ग्राम), पिस्ता 20 तोले, बादाम 20 तोले, चिरौंजी 1 तोले, अखरोट 1 तोला, सफेद मूसली 1 तोला, गोखरू 4 तोले, असगंध, तालमखाना, शतावर, रूमीमस्तगी, कौच बीज, 2-2 तोले; केशर, जायफल, जावित्री, लौंग, शीतलमिर्च, वंशलोचन, दालचीनी और बिहदाना 1-1 तोले, मिश्री 128 तोले और घी 40 तोले लें। पहिले सालम के बारीक चूर्ण को 20 तोले घी में भून लें। पश्चात पिस्ता, बादाम, चिरौंजी और अखरोट के कल्क को 20 तोले घी में भूने। फिर मिश्री की चाशनीकर केशर, सालम मिश्रित भुने हुए चूर्ण को मिलावें। अंत में शेष औषधियों का कपड़छान चूर्ण मिलाकर 4-4 तोले के लड्डू बांधें। 

मात्रा: 1 से 2 लड्डू खाकर ऊपर 20 तोले दूध पिवें।  

Salam pak is aphrodisiac and nutritious. It cures impotency, physical debility, mental debility, laziness and indigestion. 

Salam pak is also useful for weight gain, to restore immunity power, memory, intelligence and health.

Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी: