गुरुवार, 17 मई 2018

पिप्पल्यादि चूर्ण / बालकोके लिये अति हितकर औषधि / Benefits of Pippalyadi Churna


पिप्पल्यादि चूर्ण बालको के ज्वर (बुखार), अतिसार (Diarrhea), जुकाम, वमन (उल्टी), श्वास, कास (खांसी) इत्यादि रोगो को दूर करता है। इस चूर्ण को मुस्तादी चूर्ण’, धनादि चूर्ण और बाल चतुर्भद्रिका भी कहते है। यह बालको के लिये अति हितकर औषधि है।

मात्रा: 1 से 2 रत्ती दिनमे 2 से 3 बार बालको के लिये माता के दूध अथवा शहद के साथ चटावे।

Pippalyadi churna is useful for child’s fever, diarrhoea, vomiting and asthma. It is very beneficial for children.

Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी: