बुधवार, 18 अप्रैल 2018

व्योषादि वटी के फायदे / Vyoshadi Vati Benefits


व्योषादि वटी (Vyoshadhi Vati) सब प्रकार की खांसी, पीनस (Ozaena), प्रतिश्याय (जुकाम), श्वास और स्वरभेद (गला बैठना) को नष्ट करती है। व्योषादि वटी अम्ल (खट्टा), कटु (कडुआ), तिक्त (तीखे) द्रव्यों के योग से बनी हुई है अतः स्वभावतः वात-कफ नाशक है। नासिका तथा कंठ (गले) की श्लेष्मकलायें (Mucous Membrane) शीत के आक्रमण से रुक्ष (सुखी) अथवा स्निग्ध-स्त्रावमयी बन जाती है, जिससे कंठशोष, प्रतिश्याय, पीनस, श्वास, कास (खांसी) आदि रोगों की उत्पत्ति होती है। यह औषध अपने गुणों से शीत (ठंडा), रुक्ष आदि वातज तथा शीत, स्निग्ध आदि कफज लक्षणों का नाश करती है। श्वास-कास-नलिका और कंठ तथा नासिका के मार्गों को शुद्ध करती है और श्वास मार्ग को सशक्त और विकार विहीन रखती है।

व्योषादि वटी बनाने का तरीका (Vyoshadi Vati Ingredients): सोंठ, कालीमिर्च, पीपल, अम्लवेत, चव, तालीसपत्र, चित्रक मूल, जीरा, इमली, प्रत्येक द्रव्य 1.25-1.25 तोले; दालचीनी, तेजपात और इलायची का चूर्ण 3.75-3.75 माशे तथा गुड 25 तोले लेकर सब द्रव्यों के सूक्ष्म चूर्ण को गुड में मिलाकर भलीप्रकार कुटें और फिर 4-4 रत्ती की गोलियां बनालें। (1 तोला=11.66 ग्राम; 1 माशा=0.97 ग्राम; 1 रत्ती=121.5 mg)

Ref: शार्गंधर संहिता

Vyoshadi Vati is useful in all types of cough. It also cures dry cough, sore throat, common cold and asthma.
   
Read more:



Previous Post
Next Post

3 टिप्‍पणियां:

  1. Sir I am suffering from dry cold summer for 15years .
    Symptoms -bodiyake, blocked nose, acidity, tonsils, cold, warm air from nose, watery eyes.

    Is vayoshadhi vati good for me??

    How long time can i take vayoshadhi vati??

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Can you please send us your details like your weight, do you have problem of indigestion etc. Please Email us your problems in detail. Email: info@ayurvedanetworks.com Thank you so much!

      हटाएं