बुधवार, 18 अप्रैल 2018

गुडुच्यादि रसायन के फायदे / Benefits of Guduchyadi Rasayana

गुडुच्यादि रसायनके सेवनसे क्षय (TB), रक्तपित्त, पैरोकी जलन, रक्तप्रदर, मूत्राघात, मूत्रकुच्छ, वातकुण्डलिका ( मूत्राघात ), सब प्रकारके प्रमेह, दारुण सोमरोग और जीर्ण ज्वर आदि दूर होते है। यह रसायन बल्य, वृष्योंमें उत्तम, मेध्य और राजरोग ( दद्ध घोर रोगो ) का नाशक है। शस्त्रकरोंने इसका प्रयोग १ वर्ष या ६ मास तक करनेका विधान किया है। यह उत्तम कल्प है।

सूचना: इस कल्पके सेवन कालमें क्षार ( सज्जीखार, जवखार आदि ) और तेज खटाईका त्याग करना चाहिये।

मात्रा: चूर्ण ३ माशे, मिश्री ३ माशे और घी ३ माशे मिलाकर दिनमे २ बार सुबह-शाम  देवे, ऊपर गौका दूध पिलावे।  
(माशा = .97 ग्राम)

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: