बुधवार, 18 अप्रैल 2018

ब्राह्मी तेल के फायदे / Brahmi Oil Benefits


ब्राह्मी तेल (Brahmi Oil) की मालिश शिरपर करते रहने से मस्तिष्क की शक्ति बढ़ जाती है। पुराना उम्मादरोग (Insanity) और पुराना अपस्मार (Epilepsy) में अति हितकारक है। मानसिक श्रम अधिक करनेवालो के मस्तिष्क को सबल बनाकर लाभ पहुंचाता है। इस ब्राह्मी तेल का अनुभव करनेपर विशेष प्रभावशाली पाया है। यह उम्माद, अपस्मार आदि मनोविकार और पुराना बुखार आदि रोगों को नष्टकर मनुष्यों को मेघावी और कान्तिवान बनाता है।

मस्तिष्क के लिये ब्राह्मी सुप्रसिद्ध पोषक द्रव्य है, अतः इसके द्वारा तैयार किया हुआ ब्राह्मी तेल मस्तिष्क दौर्बल्य, अनिद्रा, मस्तिष्क दाह (जलन), पित्तज शिरदर्द, आंखों में जलन, पित्तज उन्माद, शिरोभ्रम (शिर में चक्कर आना), तंद्रा आदि विकारों में शिर पर मालिश करने के लिये श्रेष्ठ होता है।

ब्राह्मी तेल घटक द्रव्य (Brahmi Oil Ingredients): काले तिलों का तेल, ब्राह्मी स्वरस, भृंगराज स्वरस, शंखपुष्पी स्वरस और बकरी का दूध 4-4 सेर; बच, कूठ, दशमूल, एरंडमूल, नागकेशर, तेजपात, छरीला, पानड़ी, जटामांसी, श्वेत चंदन, दारुहल्दी, शंखपुष्पी, ब्राह्मी, खरैटी और गिलोय, प्रत्येक 2-2 तोला।

Brahmi Oil is brain tonic. It is useful in insanity and epilepsy. Brahmi Oil promotes mental peace and intelligence. It is very useful for those who do much mental work and students.

Read more:



Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: