शनिवार, 2 दिसंबर 2017

कौंच पाक के फायदे / Kaunch Pak Benefits

कौंच पाक (Kaunch Pak) धातुवृद्धि और पुष्टि के लिये अति उपयोगी है। यह अत्यन्त कामोत्तेजक है। श्वास, पाण्डु (Anaemia), क्षय (Tuberculosis), खांसी, सूजन, मेद (Obesity) और सब प्रकार के वातरोगों का नाश करता है। क्षीणवीर्य, नष्टवीर्य और खंजवात (एक पैर स्तंभित होना) से पीड़ित मनुष्यों के लिये अमृतरूप है। कौंच पाक के सेवन से बुद्धि की वृद्धि होती है और शरीर पुष्ट होता है।

कौंच के बीज वाजीकरण और वीर्यवर्धक द्रव्य है। इस कौंच पाक (Kaunch Pak) में प्रयुक्त किये जानेवाले अन्य द्रव्य भी कौंच के समान ही बल्य, वृष्य (पौष्टिक) और पुष्टिकर है। इस पाक का सतत सेवन, प्रमेह, वीर्य की कमी और दुर्बलता के लिये सराहनीय है।

मात्रा: 2 से 4 तोले रोज सुबह खाकर ऊपर दूध पीवे। (1 तोला=11.66 ग्राम)

कौंच पाक घटक द्रव्य (Kaunch Pak): कौंच के बीज 2 सेर, दूध 62 सेर, घी 4 सेर; अकरकरा, सोंठ, लौंग, गोखरू, केशर, शुद्ध शिंगरफ, तुनका सार, धनिया, कबाबचीनी, बला बीज, वंसलोचन, वंग भस्म, अभ्रक भस्म, द्राक्ष और मिश्री।

Ref: योगचिंतामणि
 
Kaunch pak is aphrodisiac and general tonic of Ayurveda. Kaunch pak cures asthma, anemia, TB, cough and swelling. It strengthens the body and mind.
Read more:



Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ: